सिवनी कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन सिवनी द्वारा पेंच पार्क क्षेत्र के रिसॉर्ट्स का औचक निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जंगल होम रिजॉर्ट में खाद्य पदार्थ अस्वच्छ पाए जाने पर सुधार सूचना पत्र जारी किया गया तथा इमली व चावल के नमूने जांच हेतु लिए गए।