देवबंद: डॉ भीम राव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देवबंद कोतवाली पर भीम आर्मी ने किया हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
देवबंद में दलित समाज और डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। मामला गांव बाबूपुर निवासी एक युवक से जुड़ा है, जिस पर आरोप है।