करकेली: ग्राम सिंहपमर में आपसी विवाद पर आरोपियों ने अशोक बैगा से की गाली-गलौज और मारपीट, मामला दर्ज
Karkeli, Umaria | Oct 19, 2025 ग्राम सिंहपमर मे आपसी विवाद पर फरियादी अशोक बैगा ग्राम सिंहपमर के साथ आरोपियो द्वारा गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से की जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है।मामले की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश बैगा,रीता बैगा और राकेश बैगा सभी निवासी ग्राम सिंहपमर के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(2),3(5)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।