हरसूद: शनिवार को नगर परिषद छनेरा, नया हरसूद कार्यालय में चलाया गया सफाई अभियान
Harsud, Khandwa | Oct 11, 2025 शनिवार को नगर परिषद छनेरा नया हरसूद कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। शनिवार सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आहूत विशेष सफाई अभियान में कार्यालय भवन परिसर के कक्षों की विशेष साफ सफाई की गई। कार्यालय में बेतरतीब रखे फर्नीचर, रैक, अलमारी को मानक लेआउट के अनुसार व्यवस्थित किया गया।