मांडू: आकर्षक 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ सहित लंका व आतिशबाजी लोगों का करेंगे मनोरंजन
Mandu, Ramgarh | Sep 30, 2025 रामगढ़ फुटबॉल ग्राउंड में रामगढ़ कैंट दशहरा समिति के द्वारा रावण दहन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। समिति के महासचिव सत्यजीत चौधरी ने बताया कि इस बार रावण,कुंभकरण और मेघनाथ का काफी आकर्षक और बड़ा पुतला मुजफ्फरपुर बिहार के दक्ष कारीगरों द्वारा बनवाया जा रहा है जिसकी ऊंचाई क्रमशः 70,65 और 60 फिट की होगी। साथ हीं इस बार जिले में पहली बार रावण की