विजयीपुर: बंगरा बाजार: आर्केस्ट्रा में नाबालिग नर्तकियों की बरामदगी, पुलिस की छापेमारी, संचालक को चेतावनी
सोमवार की शाम करीब 4 बजे विजयीपुर पुलिस ने बंगरा बाजार में आर्केस्ट्रा संचालक के घर पर छापेमारी की। छापेमारी में कोई नाबालिग नर्तकी बरामद नहीं हुई। थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि बंगरा बाजार में आर्केस्ट्रा संचालक फूल मोहम्मद अंसारी अपने घर पर बहार से नाबालिग लड़कियों को लाकर आर्केस्ट्रा में काम कराता है। जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।