धमधा: लिटिया बोरी मार्ग पर तेज रफ्तार कार गड्ढे में घुसी, भिलाई के दो युवकों की हुई मौत
Dhamdha, Durg | Sep 21, 2025 लिटिया बोरी मार्ग पर तेज रफ्तार कार घुसी गड्ढे में, भिलाई के दो युवकों की मौत,पुलिस अधिकारी ने रविवार दोपहर 12 बजे बताया कि 19 सितंबर रात 9 से 10 बजे की बीच लिटिया से बोरी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गाडी गढढे में उताकर गई। इस दुर्घटना के कारण पीछे बैठे। भिलाई के आशीष चौधरी एवं ए रवीश कुमार को गंभीर चोटे आई तथा चालक दीपक भी घायल हुआ था।