भांडेर: मलेतरा गाँव में नहर के पास बाइक की टक्कर में देवर-भाभी घायल, भांडेर अस्पताल में भर्ती
Bhander, Datia | Oct 13, 2025 दतिया जिले के मलेतरा गांव की नहर के पास में एक बाइक चालक ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार देवर-भाभी घायल हो गए। वहीं घायल देवर-भाभी को इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। सोमवार दोपहर 03 बजे जानकारी के देते हुए घायल युवक प्रहलाद पुत्र दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि भाभी के साथ मुस्तरा गाँव से चिरगांव जा रहा था।