टिमरनी: ट्रेन से टकराने से एक बुजुर्ग की मौत
Timarni, Harda | Oct 18, 2025 टिमरनी घूमने निकले बुजुर्ग की शुक्रवार सुबह 8 बजे ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। वह सुबह करीब साढ़े चार बजे घूमने निकले थे, तभी हादसा हो गया। छपरा एक्सप्रेस 11060 से छिदगांव मेल रेलवे ट्रैक पर खंबा नंबर 690/19 पर पगढाल और टिमरनी के बीच टक्कर हुई। इसमें पंचायत रायबोर निवासी गोरेलाल (84) पिता सुखदार कीर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।