गोगरी: गोगरी ट्राइसेम भवन में जनता दरबार का आयोजन, 13 मामले आए, 9 का निष्पादन हुआ
Gogri, Khagaria | Nov 29, 2025 खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसन भवन में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। शनिवार की शाम 4 बजे तक चले इस दरबार में कुल 13 जमीन सम्बन्धी मामले के आवेदन आए। जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से अधिकारियों द्वारा 9 मामले का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में एआरओ सुजीत कुमार सहित कई अधिकारी थे।