सतगावां: सतगावां थाना पुलिस ने कटैया के जंगल में अवैध शराब के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान
कटैया जंगल में अवैध शराब के विरोध चलाया गया छापेमारी अभियान सतगावां थाना गुरुवार को पुलिस ने कटैया के दूरस्थ जंगल क्षेत्रों में थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।इस छापामारी अभियान में दो शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया साथी साथ 150 केजी जावा महुआ को विनिष्ट करते हुए,शराब भट्टी व उपकरणों को एवं