विजयनगर: ABVP के सदस्यों ने राजकीय महाविद्यालय बिजयनगर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा, पेपर पुनः करवाने या बोनस अंक देने की मांग की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों व राजकीय महाविद्यालय के विधार्थीयो द्वारा गुरुवार को दोपहर बाद 3 बजे प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है।बताया 29अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक कला संकाय 4 सेमेस्टर के हिन्दी-साहित्य विषय की परीक्षा थी।लेकिन पेपर पाठ्यक्रम अनुरूप न देकर इतर पाठ्यक्रम से दे दिया।पेपर पुनः करवाया जाये या फिर बोनस अंक दिया जाए।