भीमपुर: भीमपुर जिला पंचायत सदस्य ने कहा- जयस संगठन ने आदिवासियों की वन विभाग से जमीनें कराईं मुक्त
Bhimpur, Betul | Oct 13, 2025 भीमपुर जिला पंचायत सदस्य व आदिवासी जयस संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे ने आयोजित बैठक में बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि आदिवासियों के निजी जमीनों पर लम्बे समय से वन विभाग द्वारा कब्जा किया था। जिसे न्याय संगत मुक्त कराया गया उन्होंने इसे आदिवासियों की जीत कहा उन्होंने कहा कि और भी गरीब आदिवासियों के जमीन के लिए संघर्ष जारी रहेगा ।