करेड़ा: करेड़ा क्षेत्र में चलती एम्बुलेंस बनी लेबर रूम, 108 टीम की तत्परता से गूँजी किलकारी, जच्चा-बच्चा सुरक्षित
बुधवार रात्रि को सीएचसी (CHC) करेड़ा में प्रसव पीड़ा से कराहती एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया। (प्री-डिलीवरी लेबर पेन) को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉ. ने तुरंत प्राथमिक परीक्षण किया और बेहतर उपचार के मरीज को भीलवाड़ा रेफर कर दिया।मरीज को लेकर भीलवाड़ा जा रही 108 एम्बुलेंस में महिला की करेड़ा क्षेत्र में अचानक प्रसव पीड़ा तेज होगया।