खरसिया: नवरात्रि में मानवता की अनूठी मिसाल: गौसेवक राकेश केशरवानी ने दिव्यांग को दी बैसाखी, खिलाया भोजन
रायगढ़ जिले के खरसिया स्टेशन चौक पर नवरात्रि उत्सव के बीच शुक्रवार शाम एक भावुक करने वाला दृश्य सामने आया। गौसेवक राकेश केशरवानी ने सड़क पर घिसटते हुए चल रहे विक्षिप्त दिव्यांग को तुरंत नई बैसाखी उपलब्ध कराई और भोजन भी कराया। दिव्यांग की खुशी और उपस्थित लोगों की भावुक प्रतिक्रिया ने इस घटना को मानवता की सच्ची मिसाल बना दिया।