बूंदी: जैतसागर तालाब में कमल जड़े साफ करने के लिए कोटा नगर निगम से लाई गई मशीन हुई खराब
Bundi, Bundi | Sep 14, 2025 वन विभाग द्वारा जैतसागर झील में फैली कमल जड़ों को साफ करने के लिए कोटा नगर निगम उत्तर से लाई गई मशीन इन दिनों खराब हालत में जैतसागर तालाब में एक तरफ पड़ी हुई है वही मशीन खराब होने से अब तालाब से कमल जड़े साफ करने को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है वहीं विभाग द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा मशीन लंबे समय से खराब अवस्था में पड़ी है।