वारिसनगर: भाकपा(माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य समस्तीपुर पहुंचे, सतमलपुर में विधान सभा स्तरीय सम्मेलन को किया संबोधित
भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज समस्तीपुर जिला के वारिसनगर पहुंचे जहां उन्होंने सतमलपुर के बांसचौक स्थित गोदाम सभागार में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन को सम्बोधित किया. का. दीपंकर ने कहा*- *'चोरों की सरकार को गद्दी से उतार फेंकें'*दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में वोट चोरी से लेकर जमीन चोरी तक का खेल धड़ल्ले से जारी है जिसे