लालगंज: लालगंज वार्ड 15 में महीने भर बाद जल जमाव से मिली मुक्ति, नगर परिषद ने कराई साफ़-सफाई
लालगंज नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 में महीनों से हुए जल जमाव की तस्वीर सोशल मीडिया पर स्थानीय युवक के द्वारा डाले जाने के बाद लालगंज नगर परिषद ने हरकत में आते हुए जल निकासी करवाया तो वहीं लालगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी उक्त जल निकासी कार्य का क्रेज खुद लेना चाही उक्त युवक ने बताया कि राजद प्रत्याशी के द्वारा वादा किया गया था कि दो मजदूर को