खजौली: खजौली पुलिस ने सूक्की गोलीकांड के आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा किया
खजौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित जामुन चौक के पास कुछ दिन पूर्व हुई गोली कांड के नामजद आरोपी व सुक्की गांव के वार्ड आठ निवासी राजेश कुमार गुरमैत के घर को इस्तेहार चस्पाया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में ढोल बजाकर इस्तेहार चस्पाया गया।