ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर से भागी नाबालिग छात्रा वृंदावन के होटल में मिली, माता-पिता की रोक-टोक से थी नाराज़!
माता-पिता की रोक-टोक से खफा नाबालिग घर से फरार… ग्वालियर से निकली छात्रा 2 दिन बाद वृंदावन के होटल में मिली! ग्वालियर में रहने वाली 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा घर से सिर्फ यह कहकर निकली कि वह कोचिंग जा रही है, लेकिन तय समय तक वापस न आने पर परिवार की चिंता बढ़ गई। परिजनों ने पुलिस में सूचना दी, जिसके बाद खोज शुरू हुई।