कड़ाके की ठंढ को देखते हुए मोहनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। ठंढ के मौसम में नवजात और छोटे बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सीएचसी में इलाज कराने आए बच्चों के बीच बेबी किट का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई बेबी किट नियमित रूप से दी जा रही है।