बुढ़नपुर: क्षेत्र में महिलाओं ने रखा निर्जला जीवित्पुत्रिका का व्रत, एक-दूसरे को सुनाई जीवित्पुत्रिका की कहानी
आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील में आज रविवार को 5:00 बजे जीवित्पुत्रिका का व्रत महिलाओं द्वारा रखा गया जिसमें 24 घंटे बिना अन्न जल के रहा जाता है शाम को पूजा पाठ की जाती है सुबह प्रसाद ग्रहण कर व्रत को समाप्त किया जाता है और तभी अन्न जल को ग्रहण किया जाता है साथ ही दान पुण्य भी किया जाता है।