गौरिहार: सेवा सहकारी समिति खौथेहा में खाद की कालाबाजारी का आरोप, वीडियो बनाने वाले पर दबाव
गौरिहार तहसील के बसराही निवासी कुबेर पटेल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे समिति से खाद निकाले जाने का वीडियो बनाया था। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन पर वीडियो डिलीट करने का दबाव डालने का युवक ने शनिवार की शाम करीब 4 बजे आरोप लगाया गया है। मामला खाद की कथित कालाबाजारी से जुड़ा बताया जा रहा है।