मनगवां: मनगवां बाजार में दुर्गा पंडाल में हुआ जगराता, देवी भजनों से गूंजा बाजार
Mangawan, Rewa | Sep 29, 2025 मनगवॉ बाजार में स्थापित दुर्गा पाण्डाल में हुआ जगराता, देवी भजनों से गूंजा बाजार।रीवा जिले के मनगवॉ बाजार में स्थापित मां दुर्गा पाण्डाल में सोमवार को शाम 7 बजे से जगराता का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक देवी गीत गाए गए ,,, दुर्गा पाण्डाल में श्रोताओं की भीड़ लगी हुई थी और श्रोतागण देवी गीत व भजनों को सुनकर मंत्रमुग्ध होकर भक्ति