चन्द्रपुरा: बेरमो इंस्पेक्टर ने दामोदर नदी तट पर स्थित बरवाघाट और राजाबेडा छठ घाट का सुरक्षा संबंधी निरीक्षण किया
हिंदुओं का महापर्व छठ पूजा को लेकर गुरुवार को 4 बजे चंद्रपुरा प्रखंड के दामोदर नदी के तट पर स्थित बरवाघाट छठपूजा घाट तथा राजाबेडा छठपूजा घाट का सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं का निरीक्षण बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह एवं चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने किया। साथ ही कहा कि छठ पूजा तक सभी छठ घाटों की सफाई के साथ सारी सुविधा मुहैया हो जाएगी..........