ब्यौहारी: पपौंध थाना क्षेत्र के सरसी गांव में घर में घुसकर चोरों ने मोबाइल और नगद चुराए, मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि सरसी गांव में घर के अंदर से मोबाइल एवं नगद रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सुखलाल प्रजापति के घर यह चोरी की वारदात हुई है पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके घर से दो मोबाइल एवं 8 हजार रुपए नगद लेकर चोर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार सुबह 7 बजे से जांच शुरू कर दी है।