भीकनगांव: बीड़ खुर्द: 22 साल पुराना सरकारी प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर घोषित, शिक्षिका के सिर पर गिरा था प्लास्टर
बीड़ खुर्द में 22 साल पुराना सरकारी प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर घोषित हो गया है। 27 सितंबर को इसी भवन की छत का प्लास्टर गिरने से एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे जोखिम भरा घोषित कर दिया जानकारी सोमवार सुबह 8 बजे मिली