कुम्हेर: राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला डी का जिला शैक्षिक सम्मेलन जेपी रिसोर्ट बोली में हुआ आयोजन
शुक्रवार दोपहर 12:00 राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम जिला डीग का शैक्षिक सम्मेलन बोरई में हुआ आयोजन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि प्रताप सिंह नेहरा पर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम भुतोली ने की, कार्यक्रम में बक्ताओं ने कहा शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन करें, अपने अधिकारों के लिए संगठित रहें, 9-18_27 के स्थान पर 7-14 -21-28 का लाभ मिले