रायगढ़: शराब रेड कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर भी दर्ज की गई नामजद एफआईआर
रायगढ़: पुसौर पुलिस ने ग्राम बोडाझरिया में दबिश देकर 15.8 लीटर महुआ शराब बरामद की और गांडाराय बंजारा (74) व पुत्र देवानंद (46) को गिरफ्तार किया। मुखबिर सूचना पर टीवीएस एक्सल मोपेड (CG 13 AX 5636) से 60 पाउच व 5 लीटर जरीकैन में शराब मिली, कीमत ₹4240, मोपेड ₹40,000 जब्त। थाने लाते समय सुशीला व खगेश्वर बंजारा ने गाली-गलौज कर बाधा डाली। चारों पर धारा 296, 221, 1