चरखी दादरी: च.दादरी में दो होटलों में तोड़फोड़, रुपये छीने, गोली मारने की धमकी, पुराने वर्कर सहित 7 पर केस
च.दादरी शहर में भिवानी-महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित दो होटलों पर लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे लोगों द्वारा दो होटल संचालकों व वर्कर के साथ मारपीट करने और तोड़फोड़ करने के मामला सामने आया है। होटल संचालक के अनुसार उसने छुपकर व पुलिस को काल कर जान बचाई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गोली मारने की धमकी देकर उससे रुपये भी छीन लिये।