ताल: जावरा आलोट रोड पर विधायक मालवीय ने नगर परिषद की दुकानों के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
Tal, Ratlam | Nov 6, 2025 जावरा आलोट रोड नगर परिषद कार्यालय के सामने स्थित भुमि पर नगर परिषद ताल द्वारा दुकानों का निर्माण किया जाना है जिससे दुकानों का निर्माण होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, निकाय द्वारा जावरा आलोट रोड नगर परिषद कार्यालय के सामने दुकानें निर्माण किये जाने का कार्य होकर उसकी लागत राशि 84.42 लाख से किया जाना प्रस्तावित हे,जिसका निर्माण कार्य के भूमि पुजन किया गया।