चकरनगर: मानपुरा गांव में एक दबंग ने सात परिवारों के पुराने रास्ते को किया बंद, पीड़ित परिवार एसडीएम की चौखट पर पहुंचा
चकरनगर खण्ड विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मानपुरा अड्डा के लिए गए कई वर्षों पुराने कच्चे मार्ग को गांव के ही एक एक दबंग ने फावड़े से खोदकर खेत में मिला दिया।और रास्ते में लकड़ी आदि लगाकर रास्ता बंद कर दिया।रास्ता बंद होने से घबराए 7 परिवार गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सीधे एसडीएम की चौखट पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई है।