बरईगढ़ माइनर में तीसरी बार अचानक खांधी कट जाने से पानी धीरे धीरे खेतों में भर गया।जलभराव के कारण लगभग 15 बीघे में लगी गेहूं की तैयार फसल पूरी तरह जलमग्न हो गई है।किसान अजय ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया माइनर के किनारे मिट्टी कमजोर होने और पानी के अधिक दबाव के कारण कई दिन से पानी रिस रहा था, फिर अचानक दरार आ गई, जो देखते ही देखते बड़ी खांधी में तब्दील हो गई।