सिरसागंज: सोथरा रोड पर ईट भट्टे पर काम करने वाली महिला ने पति व ससुरालियों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया, की शिकायत
थाना सिरसागंज क्षेत्र में सोथरा रोड पर ईट भट्टे पर काम करने वाली एक महिला को उसके पति व ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसको लेकर पीड़िता ने गुरुवार को थाने में मामले की तहरीर दी है। आरोप है कि उसका पति आए दिन बिना वजह गाली गलौज करते हुए उसे प्रताड़ित करता रहता है तथा उसके अन्य ससुरालीजन भी पति का सहयोग करते हुए उसके साथ मारपीट करते हैं।