बैजनाथ: सत्यापित मतदाताओं के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया QR कोड, कार्यकारी अधिकारी ने दी जानकारी
नप बैजनाथ पपरोला के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल कपूर ने शुक्रवार को 5बजे बताया कि बैजनाथ पपरोला नप के अंतर्गत चलाए गए मतदाता सत्यापन अभियान में जिन1374मतदाताओं का सत्यापन संभव नहीं हो पाया है, उनके लिए विभाग द्वारा QR Code जारी किया गया है।उन्होंने कहा कि मतदाता इस QR कोड को किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन स्कैनर गूगल पे आदि से स्कैन कर अपने नाम की जांच कर सकते हैं।