अरियरी: जंगलीबीघा में करंट लगने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
जंगलीबीघा गांव में गुरुवार देर शाम करंट की चपेट में आने से किसान दंपती की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नुनुलाल चौहान और उनकी पत्नी पूनम देवी धान के खेत पटवन करने गए थे, जहां गिरा हुआ एलटी तार करंट का जाल बन चुका था। पहले पत्नी उसकी चपेट में आई, उन्हें बचाने पहुंचे पति की भी मौके पर मौत हो गई। पत्नी प्राथमिक विद्यालय जंगली बीघा में रसोईया थी।