खड्डा: पनियहवा रेल पुल पर स्टंटबाजी का खतरा जारी, प्रशासन की सख्ती के बावजूद महिला का जोखिम भरा वीडियो वायरल
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में स्थित पनियहवा रेल पुल पर युवाओं व महिलाओं की स्टंटबाजी और वीडियो बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन और रेलवे विभाग के सख्त निर्देशों के बावजूद युवक-युवतियां अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। ताज़ा मामला एक महिला के वायरल डांस वीडियो से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।