देेेवरिया: खडेसर गांव में युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की मौत के बाद था डिप्रेशन में
Deoria, Deoria | Nov 5, 2025 भाटपार रानी क्षेत्र के खडेसर गांव के रहने वाले विनोद गुप्ता बीते मंगलवार की देर रात 11:00बजे अपने घर में ही रस्सी के सारे फांसी लगा ली।जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया है।विनोद गुप्ता की पत्नी का 6 महीने पहले बच्चे को जन्म देते समय मौत हो गई थी।जिसके बाद वह काफी मानसिक तनाव में था।गोरखपुर में उसका उपचार चलता था।