सोहागपुर: नगर परिषद सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त, एरियर्स और साप्ताहिक मस्टर पर मिला मासिक मस्टर का आश्वासन
सोहागपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल शनिवार शाम 5 बजे समाप्त हो गईं, वे पांच दिन से कामबंद हड़ताल पर नप परिसर में ही बैठे थे, अजाक्स जिला अध्यक्ष रवि शंकर बाल्मीकि सहित कर्मचारी संघ के लोगो ने बताया की सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा के लिखित आश्वासन के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। बता दे की नप में पदस्थ सफाई कर्मचारी वेतन संबंधी मां