रायसेन: सलामतपुर में भोपाल-विदिशा हाईवे पर बिना रेलिंग की पुलिया दे रही हादसों को दावत, कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
Raisen, Raisen | Oct 21, 2025 रायसेन जिले के सलामतपुर में भोपाल–विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर स्थित नहर की पुलिया हादसों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। इस पुलिया पर आज तक कोई रेलिंग नहीं लगाई गई है, जिससे गुजरने वाले वाहन और लोग हर दिन जोखिम में रहते हैं। प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं और कभी भी बड़ा हादसा घट सकता है।