कराहल: पूर्व मंत्री ने कराहल क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया निराकरण
कराहल। शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने कराहल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान वे ग्राम केरका, भोजका, सारशिला, पनार पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की। रावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना और तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनका निराकरण कराया।