गुमला: प्रेमी-प्रेमिका में विवाद, प्रेमिका ने गुस्से में मोबाइल पटका और नहीं बनवाने पर खाया कीटनाशक
Gumla, Gumla | Sep 20, 2025 चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती ने चूहे मारने वाला कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती ने बताया पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हाल के दिनों से वह मुझसे कटा कटा रहता है। इसी बात से वह परेशान थी। दो-तीन दिन पूर्व दोनों मिले विवाद हुआ युवती ने अपना मोबाइल पटक दिया। प्रेमी ने मोबाइल नहीं बनवा दिया।