सोनपुर के ऐतिहासिक काली घाट पर लाखों रुपये की लागत से कराया गया सौंदर्यीकरण कार्य प्रशासनिक लापरवाही के कारण नष्ट होने की कगार पर है।रविवार को शाम3बजे समाजसेवी लालबाबू पटेल ने बताया कि बाढ़ के दौरान स्टील सीढ़ियों की रेलिंग हटाए जाने के बाद न तो उसकी सफाई कराई गई और न ही मरम्मत। वर्तमान में अधिकांश रेलिंग गार्ड और मिट्टी में दबी हुई है जिससे जंग लगने का खतरा