मोतिहारी: शहर के गांधी चौक स्थित हीरालाल साह मध्य विधालय से डीएम बच्चों को एल्बेण्डाजोल की दवा खिला"राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" की
मोतिहारी शहर के गाँधी चौक स्थित हीरालाल साह मध्य विधालय से जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बच्चों को एल्बेण्डाजोल की दवा खिलाकर "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" की शुरुआत की। इस अवसर पर डीसीएम नंदन झा ने कहा की जिले में 32 लाख दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया की सभी को खाली पेट दवाए नहीं खिलाएं,हल्का साइड इफेक्ट हो तो घबराने की आवश्यकता नहीं है वहीं,छूटे