शोहरतगढ़: ढेबरूआ पुलिस ने एक नफर वारंटी को ढेबरूआ के पास से किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं वंछित/वारंटी अभियान के आदेश के क्रम में बुधवार की दोपहर 12:00 के लगभग न्यायालय सीजेएम सिद्धार्थनगर द्वारा निर्गत NBW फौजदारी वाद संख्या 748/2022 राज्य बनाम जगदीश से संबंधित नफर वारंटी को थाना ढेबरूआ पुलिस ने ढेबरूआ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।