चरखी दादरी: DC मुनीश नागपाल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, रैन बसेरों में उचित व्यवस्था करें
चरखी दादरी डीसी मुनीश नागपाल ने आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है इसलिए नगर परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रैन बसेरों में उचित व्यवस्था करें, ताकि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खुले में न सोए। रैन बसेरों में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों।