पोलायकलां: सांदीपनि विद्यालय अकोदिया के नए भवन का उद्घाटन, मंत्री और कलेक्टर ने फीता काटा, 1365 बच्चे लेंगे प्रवेश
अकोदिया में महाराणा प्रताप सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का औपचारिक लोकार्पण मंगलवार दोपहर 2 बजे किया गया। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और जिला कलेक्टर ऋजु बाफना ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। लगभग 43 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस भवन में अरुण उदय से लेकर 12वीं तक के कुल 1365 विद्यार्थी प्रवेश लेंगे।