बड़हलगंज थाना क्षेत्र के भैसवली गांव निवासी एक युवक पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर छह बेरोजगार युवकों से करीब 16.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों का आरोप है कि भैसवली गांव निवासी सुशील दुबे ने हांगकांग व फ्रांस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी किया है।