पोलायकलां: पोलायकला CHC पर एंबुलेंस नहीं मिलने से घायल परेशान, तीन बाइक सवार घायल, परिजनों ने किया घंटों इंतजार
पोलायकला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध न होने से गंभीर रूप से घायल तीन बाइक सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार शाम 9 बजे हुए हादसे के बाद परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें नगर परिषद की एंबुलेंस से शुजालपुर ले जाया गया।यह घटना पोलायकला में पुरानी तहसील भवन के समीप गोपाल मेडिकल के पास हुई।