कैसरगंज: भिरगुपुरवा में आदमखोर भेड़िया को वन विभाग के शूटर ने मारी गोली
कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत भिरगू पुरवा गांव में वन विभाग के अधिकारी राम सिंह यादव डीएफओ बहराइच ने बताया की कैसरगंज इलाके में आतंक का पर्याय बना खूंखार आदमखोर भेडिया को वन विभाग ने मार गिराया इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली वन विभाग आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुड़ गया है